SARKARI RESULTS

sarkariresults13.com | Abhishek kumar & team

MSCWB Paribesh Bandhu Recruitment 2025 Apply Online

Recruitment Updates | MSCWB Paribesh Bandhu Recruitment 2025

West Bengal Municipal Service Commission (MSCWB) ने Paribesh Bandhu के 64 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। यह भर्ती Kolkata Municipal Corporation के तहत होगी। इच्छुक एवं योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार MSCWB की आधिकारिक वेबसाइट mscwb.org पर 21 अगस्त 2025 से 17 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पूरा नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ें।

MSCWB Paribesh Bandhu Recruitment 2025 Apply Online

MSCWB Paribesh Bandhu Recruitment 2025 –

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन शुरू होने की तिथि : 21-08-2025

  • आवेदन की अंतिम तिथि : 17-09-2025

  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 17-09-2025


MSCWB Paribesh Bandhu Recruitment 2025 –

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • UR / EWS / OBC उम्मीदवार : ₹200/-

  • SC / ST / PWD उम्मीदवार : ₹50/-

  • शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड से करना होगा।


आयु सीमा (As on 01.01.2025)

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष

  • अधिकतम आयु : 40 वर्ष
     आयु में छूट नियमानुसार लागू होगी।


कुल पद (Total Vacancy) : 64

श्रेणीवार रिक्ति विवरण (Vacancy Details)

CategoryVacancy
UR21
UR (ESM)04
UR (PWD)02
UR (MSP)01
EWS05
EWS (ESM)01
SC10
SC (ESM)02
ST04
ST (ESM)01
OBC (A)07
OBC (A) (ESM)01
OBC (B)04
OBC (B) (ESM)01
Grand Total64

योग्यता (Eligibility Criteria)

  • भारतीय नागरिक होना आवश्यक।

  • शारीरिक रूप से मजबूत और फिट होना चाहिए।

  • बाहरी कार्यों को सुचारू रूप से करने में सक्षम होना चाहिए।

  • विज्ञापन वर्ष की 1 जनवरी को आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।


महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)